वाराणसी
शादी मे जयमाला पढते ही वर के लोग माँगे दस लाख शादी करने से इंकार

रिपोर्ट:प्रवीन कुमार सिंह
लोहता थाना क्षेत्र के लोहता बडी बाजार के निवासी सुनील केशरी पुत्र लल्लू केशरी की शादी फत्तेपुर गाँव थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर के निवासी रमाशंकर केशरी की पुत्री के साथ शुक्रवार की रात लोहता केराकतपुर स्थित एक लान मे हो रहा था सबकुछ ठीक चल रहा था।जब लडके ने लडकी को जय माला डाली तो लडके के पक्ष के लोग दहेज मे 10 लाख रुपया नगद की माँग करने लगे तो लडकी के पिता रमाशंकर केशरी ने कहा कि इतना बडा रकम कहा से लाये इतने मे लडके के पक्ष के लोग शादी करने से इंकार कर दिये बात बात पर गाली गलौज और मारपीट की नौबत आ गई लडकी के पिता ने लडका से हाथ पैर जोडे लेकिन माने नही लडकी के पिता थाने पर दहेज केखिलाफ तहरीर दिये तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ सुनील केशरी बबलू केशरी संजय केशरी तीन अज्ञात मुकदमा संख्या 136/22 धारा 504 506 354 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है