मिर्ज़ापुर
राजगढ़ में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग का समापन, ग्रीन गुरु जी ने किया पौधरोपण

बालिका कबड्डी में कुसम्ही ने मारी बाजी
राजगढ़/ मिर्जापुर। शांति निकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) का खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ। खेल लीग के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के साथ पौधरोपण का आयोजन भी किया गया।
शुभारंभ समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी, और मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संस्कृत प्रवक्ता कड़े कांत दुबे ने मंत्रोच्चारण किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, और जूडो की विभिन्न श्रेणियों में बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। आयोजक मंडल में गुप्तेश सिंह, अशोक कुमार, राम अनुज, प्रशांत कुमार सिंह सहित अनेक युवक मंगल दल के सदस्यों ने सहयोग किया।
पौधरोपण का 3458वां दिन
समापन अवसर पर खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन के सचिव और ‘ग्रीन गुरु’ अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभय सिंह और वरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह के साथ फाइकस और गुड़हल के पौधे लगाए। यह पौधरोपण उनके 3458वें दिन के अभियान का हिस्सा था। ग्रीन गुरु जी, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है, 1 जुलाई 2015 से प्रतिदिन पौधरोपण कर रहे हैं।
खेल परिणाम: बालिका कबड्डी में कुसम्ही ने मारी बाजी
दूसरे दिन सब जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में कुसम्ही टीम ने केआईसी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में पचोखरा विजेता रही। बालक वर्ग में सीनियर टीम के लिए कलवारी माफी, जूनियर में खोराडीह, और सब जूनियर में लहास की टीम विजयी रही।
अन्य खेलों के नतीजे:
बैडमिंटन (बालक):
सब जूनियर सिंगल: संदीपक
डबल: संदीपक और सुजीत
जूनियर सिंगल: शैफ अली
जूनियर डबल: मनीष और हर्षवर्धन
बैडमिंटन (बालिका):
सब जूनियर सिंगल: शालिनी
डबल: गौरी और ज्योति
लंबी कूद:
बालिका सब जूनियर: कोमल
जूनियर: अंतिमा राव
सीनियर: निशा कुमारी
बालक सब जूनियर: दीपचंद (काशोपुर)
जूनियर: अजीत यादव (धूपगंज)
फुटबॉल: पचोखरा टीम विजेता
जूडो (बालक): सब जूनियर में मटिहानी के संदीप कुमार विजयी
जूडो (बालिका): कोमल ने बाजी मारी
कुश्ती (बालक):
सीनियर: चंद्रप्रकाश दुबे
जूनियर: शिवा मौर्य
सब जूनियर: शिवम बाबू
सम्मान और पुरस्कार वितरण
समापन समारोह में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह और विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ. नील रतन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में ग्रीन गुरु जी, गोपाल सोनकर, प्रशांत सिंह, और अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने का अद्भुत उदाहरण बनी।