जौनपुर
रहस्यमय आग में दो मवेशियों की दर्दनाक मौत

एक मवेशिय घायल
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के खरचलपुर गांव में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। गांव निवासी अवनीश यादव के घर के सामने दो मड़हे बने थे, जिनमें से एक में उनके पशु बंधे थे और दूसरे में भूसा व खाद्यान्न रखा था। रात के सन्नाटे में अचानक मड़हे से आग की लपटें उठने लगीं और उसमें बंधे जानवर चीखने लगे।
शोर सुनकर अवनीश बाहर आए तो उनके होश उड़ गए। आग तेजी से फैल रही थी और उनके पशु उसमें फंसे थे। देखते ही देखते लपटों ने दूसरे मड़हे को भी अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
इस घटना में एक भैंस और एक गाय की मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। इस आगजनी से पीड़ित को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। मामले की सूचना ग्राम प्रधान मनोज यादव ने लेखपाल को दी।
Continue Reading