Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Published

on

अजय राय और अभिनाश पाण्डेय 18 दिसंबर को करेंगे विधानसभा घेराव का नेतृत्व

मिर्जापुर में आगामी 18 दिसंबर को प्रदेश के विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस घेराव का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अभिनाश पाण्डेय करेंगे। यह प्रदर्शन जंगल राज, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, मिशन कंपाउंड में एक सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के कांग्रेस पदाधिकारी और आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में 18 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने की अपील की गई, ताकि प्रदर्शन को सफल बनाया जा सके।

Advertisement

सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा और प्रदेश सचिव बिजेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस जनों से लखनऊ पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक, जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, मनीष दुबे, सुधाकर चमार, शिव शंकर चौबे, रमेश प्रजापति, जनार्दन पाठक, द्वारिका प्रसाद पाल, शिवराज दुबे, विजय दुबे, राजधार दुबे, अशोक गुप्ता, विधि सिंह, संदीप तिवारी, मोहित मिश्रा, मोहित दुबे, अर्चना चौबे, शेषधर दुबे, रवि तिवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa