वाराणसी
महापौर ने किया कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा टकटकपुर क्षेत्र में प्रताप नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर 14 वित्त आयोग निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि से 340 मीटर सीवर लाइन बिछाए गए कार्य का लोकार्पण किया गया इस कार्य के होने से लगभग 100 घरों की सीवर समस्या का निदान हुआ है इसके उपरांत कॉलोनी के लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि कॉलोनी व आसपास में नियमित सफाई कूड़ा सफाई कराने व कुछ जगहों पर सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता है, तत्पश्चात आजमगढ़ रोड पर राय साहब बगीचा के पास रह रहे लोगों को जिसमें लगभग 200 से 300 मकान बने हुए हैं उन लोगों को सीवर की गंभीर समस्या से सामना करना पड़ता है यहां भी 14वा वित्त आयोग निधि से 24 लाख रुपए की धनराशि से 260 मीटर सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास महापौर जी द्वारा किया गया डाली गई इस लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ देने पर क्षेत्र में रह रहे लोगों को सीवर समस्या से निजात मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी व प्रमिता सिंह के अलावा क्षेत्रीय पार्षद अशोक मौर्या, संदीप त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, जय सोनकर, इंद्र बहादुर व पार्षद प्रतिनिधि सिंधु सोनकर व रोहित मौर्य के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भारी संख्या में उपस्थित रहीं।