सोनभद्र
मजदूर दिवस पर एबीपीएस के बच्चों की अनूठी पहल

हिंडाल्को कर्मचारियों को दिए गए आभार-पत्र
रेणूकूट (सोनभद्र)। आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेणूकूट के ‘सोशल सर्विस क्लब’ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके समर्पण और मेहनत के लिए आभार पत्र सौंपे गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता शाही के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में, क्लब से जुड़े छोटे बच्चों ने अपनी सरल और सजीव अभिव्यक्ति से कर्मचारियों की मेहनत और कार्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कर्मचारियों की अनुशासनिक कार्यशैली और समर्पित जीवन को प्रेरणा माना।
प्लांट गेट पर खड़े बच्चों ने कर्मियों के श्रम की महत्वता को न केवल समझा, बल्कि उनके समर्पण और कर्तव्यपरायणता से भी प्रेरित हुए।विद्यालय परिवार और छात्रों ने हिंडाल्को के सभी कर्मचारियों का कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हिंडाल्को के प्रमुख समीर नायक और मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने बच्चों की इस पहल की सराहना की और उनके उत्कृष्ट नैतिक गुणों की प्रशंसा की।