खेल
भारत पहली पारी में 150 पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने मचाया कहर

केएल राहुल ने बनाया नया रिकॉर्ड
नीतीश रेड्डी ने डेब्यू पारी में बनाए 41 रन, जोश हेजलवुड ने चटकाए चार विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई। लेकिन इस मैच में केएल राहुल ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने टेस्ट मैचों में अब तक कुल मिलाकर 3,000 रन बना लिया है।
जोश हेजलवुड का कहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। उन्होंने 4 विकेट चटकाए, जिनमें विराट कोहली (5 रन), देवदत्त पडिक्कल (0), जसप्रीत बुमराह (8 रन), और हर्षित राणा (7 रन) शामिल रहे।
डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने मुश्किल हालात में 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। अन्य बल्लेबाजों में केएल राहुल (26) और ऋषभ पंत (37) ने थोड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, और मिचेल मार्श की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके। वॉशिंगटन सुंदर (4 रन), ध्रुव जुरेल (11 रन), और यशस्वी जायसवाल (0) फ्लॉप रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क ने 2, पैट कमिंस ने 1 और मिचेल मार्श ने 3 विकेट लिए। पहले दिन का खेल जारी है और अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने कैसा प्रदर्शन करती है।