खेल
भारत को 59 रन से हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास

लगातार दूसरी बार जीता मेंस अंडर-19 एशिया कप
दुबई। बांग्लादेश ने अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को भारत को हराकर लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45.2 ओवर में 198 रन बनाए। टीम के लिए रिजान हुसैन ने 47 और शिहाब जेम्स ने 40 रन की अहम पारियां खेलीं। भारत की ओर से गेंदबाज चेतन शर्मा ने तीन विकेट झटके।
जवाब में भारतीय टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 35.4 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाजों में इकबाल हुसैन इमोन और कप्तान अजिजुल हकीम तमीम ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अल फहाद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
फाइनल मुकाबले का निर्णायक मोड़ 36वें ओवर में आया, जब बांग्लादेश के कप्तान अजिजुल हकीम ने चेतन शर्मा का कैच पकड़कर भारत की पारी को समाप्त किया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 59 रन से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पिछले साल बांग्लादेश ने यूएई को हराकर खिताब जीता था। इस बार भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनकी अंडर-19 टीम एशियाई क्रिकेट में नई ताकत बनकर उभर रही है।