Connect with us

खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ, बाधा बनी बारिश

Published

on

सीरीज 1-1 की बराबरी पर

ब्रिस्बेन | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बारिश के कारण आखिरी दिन मात्र 25 ओवर ही फेंके जा सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन खेल रद्द होने के कारण मुकाबला किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका।


बारिश से पहले भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों 4-4 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर 7 विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी थी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए मैच को रोमांचक बनाया। वहीं, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 260 रनों पर सिमट गई।

Advertisement

बुमराह-आकाश दीप की साझेदारी ने बचाया फॉलोऑन

भारतीय टीम पहली पारी में 213 रनों पर 9 विकेट खोकर फॉलोऑन के कगार पर थी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने अंतिम विकेट के लिए 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को फॉलोऑन से बचाया।

इस ड्रॉ के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम किया था। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के ऐतिहासिक एमसीजी मैदान पर खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरबोर्ड:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 445 रन

Advertisement

भारत पहली पारी: 260 रन

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 89/7 (पारी घोषित)

भारत दूसरी पारी: 8/0 (खेल रद्द)

दोनों टीमें अब मेलबर्न में जोरदार प्रदर्शन के लिए तैयार होंगी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page