खेल
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराया
पर्थ स्टेडियम में चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन का खेल रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया पहली पारी में 49.4 ओवर में महज 150 रन पर सिमट गई।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और दूसरे दिन के पहले सेशन में 51.2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में मामूली बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 134 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष किया लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। वाशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को 35 गेंदों में 12 रन पर आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। खबर लिखे जाने तक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53.4 ओवर में 8 विकेट पर 227 रन था।
भारत की ओर से गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
संक्षेप में स्कोर:
भारत (पहली पारी): 150 रन (49.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 104 रन (51.2 ओवर)भारत (दूसरी पारी): 487/6 (134 ओवर, घोषित)
ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी): 227/8 (53.4 ओवर, लक्ष्य: 534 रन)