खेल
भारतीय टीम ने कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का अविजयी अर्धशतक
पर्थ। पहले टेस्ट में 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने ऐतिहासिक वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली है। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी ने भारत को 218 रन की विशाल बढ़त दिलाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिए थे।
दूसरे दिन का खेल
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रन पर समेट दिया। इसके बाद 46 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी और राहुल की शानदार पारियों के दम पर स्टंप्स तक 172/0 का स्कोर खड़ा कर दिया। राहुल 62 रन (153 गेंद) और यशस्वी 90 रन (193 गेंद) पर नाबाद लौटे।
यशस्वी-राहुल की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप:

दोनों बल्लेबाजों ने संयमित शुरुआत के बाद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 20 साल बाद यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में 100 रन की साझेदारी पूरी की है।
बुमराह के पंजे ने पलटा मैच:
कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार था, जब बुमराह ने एक पारी में पांच विकेट लिए। उनके साथ पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने भी 3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो बल्लेबाज मिचेल स्टार्क (26) और जोश हेजलवुड (7*) ने 25 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को बड़ी बढ़त से रोकने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
भारत अब 218 रन की लीड के साथ ड्राइविंग सीट पर है। तीसरे दिन यशस्वी और राहुल बड़ी पारियां खेलने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया इस बढ़त को और मजबूत करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।