बलिया
बलिया में अवैध रूप से संचालित अमृत फार्मेसी सील, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई

बलिया। बलिया जनपद के बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित अमृत फार्मेसी को स्वास्थ्य विभाग की जांच में अवैध पाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन द्वारा गठित तीन सदस्यीय स्वास्थ्य टीम ने फार्मेसी की जांच की, जिसमें अनियमितताएं उजागर हुईं। इसके बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव की अगुवाई में एक विशेष स्वास्थ्य टीम का गठन किया गया।
साथ ही उप जिलाधिकारी बांसडीह की देखरेख में नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी की टीम भी गठित की गई। दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमृत फार्मेसी को तत्काल प्रभाव से खाली करा दिया।
Continue Reading