Connect with us

वाराणसी

बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने “बाजार के माध्‍यम से धन उपार्जन” विषयक पर आयोजित सम्‍मेलन में बतौर मुख्‍य अतिथि उदगार व्‍यक्‍त किया

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| देश की स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत देशभर के 75 शहरों में “बाजार के माध्‍यम से धन उपार्जन” के विषय पर वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया । सम्‍मेलन आयोजित करने का उद्देश्‍य वर्तमान एवं संभावित निवेशकों को पूंजी बाजार से लाभ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित एवं शिक्षित करना है। माननीय वित्‍त मंत्री निर्मला सितारमन, वित्‍त राज्‍य मंत्री डा. भागवत किशनराव कराड की उपस्थिति में सम्‍मेलन को विज्ञान भवन, नई दिल्‍ली से लाइव संबोधित किया गया। वाराणसी में इस सम्‍मेलन का आयोजन रूद्राक्ष अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और सम्‍मेलन केंद्र, वाराणसी में किया गया । बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में भाग लिया ।

बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज वित्‍तीय बाजार में, डिजिटल बेकिंग के प्रसार एवं टेक्‍नोलॉजी के प्रयोग से वित्तीय सेवाएं हर जगह पहुंच रही हैं। इनवेस्‍टर्स अब स्‍टॉक बाजार में पांच लाख रूपए तक का ट्रांजेंक्‍शन यू.पी.आई. जैसे प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से कर सकते हैं। हमारी अधिकांश आबादी आधार से जुड़ गई है और 45 करोड़ जन-धन खाते भी खुल गए हैं इसलिए यह समय केपिटल मार्केट में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए सबसे सही समय है। इससे राष्‍ट्र के निर्माण में लोगों की भागीदारी और बढ़ेगी। इसमें निवेश करने से बचत के और भी विकल्प खुलेंगे तथा हर परिवार के वित्‍तीय संसाधनों में विविधता आएगी एवं निवेश का अधिक लाभ मिल सकेगा।

इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कहा कि आज भारत 3 ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनने के करीब है, परंतु केपिटल मार्केट में निवेश के कार्य में अभी भारी प्रयास की जरूरत है। जिसके लिए प्रत्‍येक परिवार तक डिजिटल एवं फाइनेन्सियल लिट्रेसी का प्रचार-प्रसार करना होगा। लोगों को इस बात की शिक्षा देनी होगी कि केपिटल मार्केट के विभिन्न सेगमेंट्स तक कैसे पहुंचें तथा इसके जोखिम एवं लाभ क्‍या-क्या है। इस समय स्‍टॉक मार्केट में म्‍यूनिसिपल बांड जैसे इंसट्रूमेंट्स का ट्रेड बढ़ रहा है। विभिन्‍न समूह इसके माध्‍यम से भी केपिटल मार्केट में निवेश कर सकते हैं !

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page