Connect with us

वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब के सभा कक्ष  में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में रनिंग कर्मचारी के परिवारके साथ संरक्षा सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस संरक्षा सगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस.पी.एस. यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) आलोक केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) ए. के.श्रीवास्तव समेत विभिन्न स्टेशनों से आये लोकोपायलट,सहायक लोकोपायलट एवं गार्ड के परिजन उपस्थित थे ।
 संरक्षा सगोष्ठी के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय द्वारा रनिंग कर्मचारियों के परिवार को कर्मचारियों की मनः स्थिति ठीक रखने, स्वास्थ्य का ख़याल रखने,घर पर अच्छा माहौल बनाने,तनावमुक्त रखने तथा आवश्यक दबाव कम करने की शपथ दिलाई गई ।
उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी किसी भी परिस्थिति में संरक्षा के साथ समझौता नहीं करेंगे। कर्मचारियों पर चाहे कितना भी दबाव हो उन्हें शार्ट कट का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं करेंगे । रेलवे पर लागू संरक्षा के नियमों से लोको पायलट एवं स्टेशन मास्टर आत्मविश्वास के साथ ट्रेन का परिचालन करते हैं । उनका यह आत्मविश्वास कभी कम नहीं होने देना है । इसके लिए कर्मचारियों के परिवार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी।
इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों के परिवार को अपने दैनिक घरेलू कार्यों में कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सदाचरण एवं अनुशासित ढंग से गृह कार्य करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने विभिन्न दुर्घटनाओं का उदाहरण देकर बताया की किस प्रकार घरेलू तनाव,अनिद्रा एवं खराब मनः स्थितियों के कारण कर्मचारी संरक्षा में चूक करते है एवं असावधानी  के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हुई और कैसे उनकी पुनरावृत्ति पर रोक लगाई जा सकती है । उन्होंने बताया  की कर्मचारियों द्वारा संरक्षा के मानकों का सदैव पालन करने के लिए उनकी मानसिक स्थितियों और घरेलू माहौल का ठीक रहना अत्यन्त आवश्यक है ।
सेमिनार में कर्मचारियों के परिवार का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी ने रनिंग कर्मचारियों की पत्नियों को आश्वस्थ किया कि किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए वे सीधे मंडलीय अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं । उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे कर्मचारी कल्याण से जुड़ी सुख-सुविधाओं को निर्बाध जारी करें। इनमें साप्ताहिक विश्राम,पूरक विश्राम,अवकाश एवं विभिन्न प्रकार के रनिंग भत्ते शामिल हैं। कर्मचारियों के हित से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा सदैव तत्पर हैं।
सेमिनार में वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) ए.के.श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के परिवार को संरक्षा एवं निर्भरता (Safety and Reliabilty) पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नवीन तकनीक के आने से जहाँ सिग्नलिंग व्यवस्था में व्यापक सुधार आया है ,वहीं गाड़ियों की गति एवं परिचालन में भी वृद्धि हुई है । इसलिए संरक्षा को शतप्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु  कर्मचारी को मानसिक एवं शारीरिक रूप से ठीक होना अनिवार्य है और इसका दायित्व उन कर्मचारियों के परिवार का है ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने नामित कुल 30 कर्मचारियों के परिवार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इनमें श्रीमती शुक्ला, पाण्डेय,यादव,राय श्रीवास्तव,वाराणसी आदि महिलाएँ शामिल रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page