वाराणसी
पीएम मोदी ने काशीवासियों समेत देश को दिया 6700 करोड़ का दिवाली गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के दूसरे प्रवास पर रविवार को वाराणसी पहुंचें। प्रधानमंत्री ने वाराणसी से देश को छह हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। देश के पांच राज्यों के सात एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही काशी के तीन हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम है। डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास 325.65 करोड़ रुपयों से हुआ है।
बीते साल प्रधानमंत्री के हाथों पहले फेज में लगभग 109.36 करोड़ से बना इनडोर स्टेडियम लोकार्पित हुआ था। अब दूसरे और तीसरे चरण में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम समेत कुल 216.29 करोड़ से हुए विकास कार्य लोकार्पित होंगे। तीनों फेज की खेल सुविधाएं साथ मिलेंगी। अपने संबोधन में राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।
काशी के लिए आज का दिन शुभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा कि आज का दिन काशी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभी मैं आंखों के एक बड़े अस्पताल का उद्घाटन करके आया हूं। इस अस्पताल में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से लाभ होगा। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।

आज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई हवाई अड्डों का भी उद्घाटन किया गया है। इन परियोजनाओं में शिक्षा, कौशल विकास, खेल, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़े कार्य शामिल हैं। वाराणसी को इन परियोजनाओं से न केवल आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि ये युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेंगी।
मोदी बोले- हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर योजनाओं की सौगात देने के बाद कहा कि उनकी सरकार सभी के साथ समान व्यवहार करती है और जो वादे करती है, उन्हें पूरी दृढ़ता के साथ पूरा करती है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में बात करते हुए बताया कि हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं। आज लाखों लोग वहां दर्शन के लिए जा रहे हैं।
मोदी ने महिलाओं के लिए आरक्षण और तीन तलाक को समाप्त करने के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसी का अधिकार छीने बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है, जिसके कारण देश भर से जनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनने और कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद की राजनीति को युवाओं के लिए सबसे बड़ी बाधा बताया और संकल्प लिया कि वे राजनीति में एक लाख ऐसे लोगों को लाएंगे जिनका पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से नहीं जुड़ा है। उन्होंने काशी के युवाओं को नई राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
पाली भाषा का सारनाथ और काशी से विशेष नाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी। उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से भी विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए इन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में गौरव प्राप्त होना, ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है।”
काशी में विकास भी हो रहा विरासत भी संरक्षित हो रही

पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी का सांसद होने के नाते भी मैं जब यहां कि प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है। काशी को शहरी विकास की मॉडर्न सिटी बनाने का सपना तो हम सबने साथ मिलकर देखा है। एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है। आज काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है… आज काशी में रोप-वे जैसी आधुनिक सुविधा बन रही है। ये चौड़े रास्ते, ये गलियां, ये गंगा जी के सुंदर घाट सबका मन मोह रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि हमारी काशी, हमारा पूर्वांचल व्यापार-कारोबार का और बड़ा केंद्र बने इसलिए कुछ दिन पहले ही सरकार ने गंगा जी पर एक नए रेल-रोड़ ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी है।