वाराणसी
दो साल बाद लगा गाजी मियां का मेला, आज आएगी बारात

वाराणसी। बड़ी बाजार स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर दो वर्ष बाद मेले का आयोजन हुआ। दरगाह में बरात रविवार रात को आयेगी। इस बारात में हिंदू और मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को हर साल मिलती है। दो साल से कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा मेले का आयोजन नहीं हो रहा था।
मेले में पूर्वांचल भर से हजारों अकीदतमंद शामिल होते हैं। गद्दीनशीं हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि मेले की मान्यता है कि जिस किसी भी जायरीन की मुराद पूरी होती है, वो इस मेले में आकर चादर, मलीदा चढ़ाते हैं। गाजी मियां का 1050 वर्षों का इतिहास है। आज 1051वां मेले का आयोजन हुआ है।
बताया कि रात को 11 बजे बारात आएगी। इसके बाद हर साल की तरह आंधी-तूफान के बाद मेले को टाल दिया जाता है। मेले में पूरे पूर्वांचल भर से लोग आते हैं। कोरोना काल के चलते मेले में दो साल बाद बाबा के दर्शन पूजन हो रहा है, इससे लोगों में बहुत हर्ष है।