वाराणसी
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

वाराणसी। जनपद के रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार अजय यादव और उमेश प्रसाद को भीटी के पास टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आदमपुर के कज्जाकपुरा निवासी अजय यादव और मुगलसराय निवासी उमेश प्रसाद दोनों एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे। शुक्रवार को ऑफिस का काम खत्म करने के बाद दोनों अपने घर की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में रामनगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और वाहन उनके पैरों से गुजर गया जिससे उनकी कमर के नीचे का भाग बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान कर सके।