मिर्ज़ापुर
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने समाज सेवा की पेश की मिशाल

मिर्जापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, नार घाट के छात्रों ने “शेयर एंड केयर” पहल के तहत कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए अनुकरणीय योगदान दिया। विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयास से 1,63,800 रुपये की राशि एकत्रित कर लखनऊ स्थित कैंसर वेलफेयर सोसाइटी को दान की गई। यह धनराशि कैंसर से पीड़ित गरीब और असहाय बच्चों और वयस्कों के इलाज व कीमोथेरेपी के लिए उपयोग की जाएगी।
पंद्रह दिनों का समर्पण
करीब 15 दिन पहले कैंसर वेलफेयर सोसाइटी ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल से सहायता का आग्रह किया था। इसके बाद, विद्यालय के छात्रों ने छोटी-छोटी बचत के माध्यम से इस कार्य में अपना योगदान दिया। इस अभियान में अभिभावकों और शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
विशेष आयोजन में सौंपा गया चेक
14 दिसंबर 2024 को विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक विशेष समारोह में, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अपराजिता सिंह ने कैंसर वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि किशन कुमार को 1,63,800 रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर तीनों शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, एकेडमिक हेड और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
मानवता का धर्म सबसे बड़ा: अपराजिता सिंह
कार्यक्रम में बोलते हुए, श्रीमती अपराजिता सिंह ने कहा, “समाज सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। यदि इसे निःस्वार्थ भाव से किया जाए, तो यह सच्ची मानवता का परिचय है। हर नागरिक को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी समय निकालना चाहिए।” उन्होंने इस प्रकार के अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल सदैव जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।
छात्रों का उत्साह और सहयोग
इस अभियान में छात्रों ने बड़े उत्साह से अपनी छोटी-छोटी बचत को योगदान स्वरूप दिया। यह पहल न केवल बच्चों में समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि अभिभावकों ने भी इस कार्य में सक्रिय सहयोग किया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल का यह कदम समाज के प्रति विद्यालय की संवेदनशीलता और छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का प्रमाण है।