खेल
डी गुकेश बने दुनिया के सबसे युवा शतरंज वर्ल्ड चैंपियन
पीएम मोदी ने कुछ यूं दी बधाई
सिंगापुर। भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चेस चैम्पियन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में मौजूदा चैंपियन और चीन के दिग्गज खिलाड़ी डिंग लिरेन को हराकर चीन की लंबे समय से चली आ रही बादशाहत को खत्म कर दिया।
गुरुवार को सिंगापुर में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में 18 वर्षीय गुकेश ने 14वीं बाजी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डिंग लिरेन को शिकस्त दी। इस जीत के साथ डी गुकेश न केवल वर्ल्ड चेस चैम्पियन बने, बल्कि उन्होंने सबसे कम उम्र में यह खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
फाइनल में गुकेश ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए बेहद रणनीतिक और आक्रामक खेल दिखाया। मैच के दौरान हर बाजी में उन्होंने डिंग लिरेन पर दबाव बनाए रखा और अंततः निर्णायक बढ़त हासिल की।
विश्वनाथन आनंद के रिकॉर्ड की बराबरी
डी गुकेश की यह ऐतिहासिक जीत उन्हें भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की श्रेणी में खड़ा कर देती है। आनंद ने भी अपने समय में भारतीय शतरंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।
भारत के प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत पर डोम्माराजू गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय. डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई। यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
डी गुकेश की इस उपलब्धि ने भारत का नाम एक बार फिर शतरंज की दुनिया में रोशन कर दिया है। उनकी इस जीत पर खेल प्रेमियों और विशेषज्ञों ने सराहना करते हुए इसे भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया।