वाराणसी
झमाझम बारिश होने से गर्मी से उकताए लोगों को राहत
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। पिछले 20 दिनों से तीखी धूप चिपचिपी गर्मी से लगातार गर्मी का दंश झेल रहे नागरिकों को गुरुवार की दोपहर बाद लगभग 3 बजे कड़क बादलों की गरज तड़क के साथ ही झमाझम बारिश होने से मौसम जहां सुहावना होता चला गया। वही अच्छी बारिश होने से काफी हर्ष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरुणा पार इलाके सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं कम कहीं ज्यादा गरज तड़क के साथ बारिश हुई। समाचार दिए जाने तक आसमान में घने बादल एवं बिजली की गड़गड़ाहट बनी हुई। नगर के सटे ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बरसात से किसानों में प्रसन्नता देखने को मिली। खेतों में पानी लगने से खरीफ की फसल की तैयारी में किसान जुटने लगे हैं। वही शहर के किनारे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति भी बनी हुई है।
Continue Reading