Connect with us

वाराणसी

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला राइफल क्लब सभागार में की जनसुनवाई

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को जिला राइफल क्लब सभागार में जन सुनवाई की तथा सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्यवाही कर मामलों के निस्तारित करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन पत्रों में कार्यवाही नहीं किये जाने की शिकायत की गयी जिससे सम्बंधित अधिकारियों को फोन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
ग्रामसभा करमपुर आ.न.67 गड़ही के नाम से खतौनी में दर्ज, पर पूर्व प्रधान द्वारा सुन्दरीकरण कराया गया था जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा नाले का गंदा पानी बहाने व अतिक्रमण कराने की शिकायत पर बीडीओ बड़ागांव को निर्देश दिए कि स्वयं जेई के साथ मौके का निरीक्षण कर घरों में सोख्ता गड्ढ़ा बनवाने की कार्यवाही करायें।
रोहनिया क्षेत्र के मोढ़ैला के पास 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या हो रही है जिसकी शिकायत किये जाने पर महा प्रबंधक जलकल को फोन करके तत्काल समस्या का समाधान किये जाने का निर्देश दिया।
मां चौरा नगर कालोनी पाण्डेयपुर के सुनील सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की गयी जो राजस्व भूलेख में आराजी नं 140,150, 150/1 ,150/2,158/1,158/2 व 159 बंजर नाला दर्ज है। इस भूमि पर स्थानीय भू-माफिया द्वारा फर्जी तरीके से अपना नाम अंकित करा कर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को सरकारी सम्पत्ति को तत्काल सुरक्षित कराने के निर्देश दिए।
कई अभिभावकों ने शिकायत की कि अन्नपूर्णा नगर में नि: शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत दो वर्षों से पढ़ रहे बच्चों का स्कूल ब्रांच बंद हो जाने के कारण सिगरा ब्रांच में स्थानांतरित किया गया लेकिन उसमें एडमिशन न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीएसए को फोन करके तत्काल समस्या का निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। जबकि बीएसए द्वारा सिगरा ब्रांच के प्रिंसिपल को एडमिशन हेतु पत्र भेजा था।
इसके अलावा विभिन्न तहसीलों के अन्तर्गत लेखपालों द्वारा जमीन नापी कराने में हीलाहवाली करने, तालाबों के संरक्षण व भूमि विवाद के अनेक मामले सामने आने पर सम्बंधित एसडीएम को निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page