वाराणसी
केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने की बातचीत
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को उन लाभार्थियों से बातचीत की जिन्होंने पिछले 8 सालों में केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। इस बातचीत में वाराणसी जनपद के विभिन्न विकास खंड से आए लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। कृतिका ने मातृ वंदना योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हुई है।
रीना सिंह आजीविका मिशन के तहत ग्रुप का संचालन करती हैं। उनका कहना था कि इस मिशन के माध्यम से हमारी तथा हमारे ग्रुप से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक समस्या दूर हुई है। माधुरी आजीविका मिशन के तहत मिले सहयोग से साड़ी का कारोबार कर रही हैं। सुभाष कुमार भारद्वाज सारनाथ में ठेले पर प्रतिमा बेचते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेकर उन्हें अपना व्यापार बढ़ाने का मौका मिला। भाई लाल जी को किसान सम्मान निधि की किस्त समय पर उपलब्ध हो जा रही हैं। इससे उन्हें खेती से जुड़ी तमाम समस्याओं से उबरने में मदद मिली है। इंदु देवी ने विधवा पेंशन से मिली आर्थिक सहायता का अनुभव साझा किया। अजीत स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं। कुशवाहा को 2018 से उज्जवला योजना का फायदा मिल रहा है। उन्हें अब लकड़ी व कोयले से मुक्ति मिली है। राम आसरे जी को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ समय उपलब्ध हो जा रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान उन्हें आयुष्मान का गोल्डन कार्ड आसानी से उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है की केंद्र सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की है, जिनका देशवासिओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने लाभार्थियों के साथ बातचीत में कहा कि जीवन में कोई भी चुनौती आए उसका समाधान देने की कोशिश प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम सभी लोग मिलकर करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेन्द्रभाई सहित केंद्र व राज्य के कई अधिकारियों की भागीदारी रही। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इससे पूर्व सुबह में वाराणसी जनपद अंतर्गत अलाउद्दीनपुर ग्राम वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और लोगों की अनुभवों को सुना।