Connect with us

खेल

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दर्ज की 10 विकेट से जीत

Published

on

ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन बने संकटमोचक

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में 1-1 से बराबरी कर ली है। पिंक-बॉल टेस्ट में कंगारू टीम की यह लगातार आठवीं जीत रही। चौथी पारी में मात्र 19 रनों का आसान लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इससे पहले, भारतीय टीम पर्थ टेस्ट 295 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने में सफल रही थी। हालांकि, एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमी दिखी।

तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी मात्र 175 रनों पर सिमट गई। इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा। दोनों पारियों में भारत के टॉप स्कोरर रहे नितीश रेड्डी ने 41-41 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन बने संकटमोचक

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम को मुश्किल में डालते हुए शानदार 140 रनों की पारी खेली। उन्होंने दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। इसके अलावा, मार्नस लबुशेन ने भी 64 रन बनाकर अहम योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत को 180 रनों पर ढेर कर दिया। पूरे मैच में स्टार्क ने 8 विकेट झटके। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी में कमान संभालते हुए 5 विकेट लिए।

वहीं, भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बेबस नजर आई। पहली पारी में जहां टीम 180 रन ही बना पाई, वहीं दूसरी पारी में 175 रनों पर ढेर हो गई। नितीश रेड्डी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 50 रन का आंकड़ा नहीं छुआ। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी। अब अगला मुकाबला तीसरे टेस्ट में होगा, जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page