खेल
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का शतक
गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी (45 रन ) और मिचेल स्टार्क (7 रन ) नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला, लेकिन हेड और स्मिथ की दमदार साझेदारी ने स्थिति बदल दी।
75 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कंगारू टीम संकट में थी। ऐसे में ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने मोर्चा संभाला और 302 गेंदों में 241 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हेड ने 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 152 रन बनाए। उनकी पारी में 18 चौके शामिल थे। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक है। गाबा में टेस्ट शतक जड़ने वाले वे पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बने।

स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। यह उनका टेस्ट करियर का 33वां और भारत के खिलाफ 10वां शतक रहा। साल 2024 में यह स्मिथ का पहला टेस्ट शतक है। स्मिथ ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (15) लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वहीं, बात करें भारतीय गेंदबाजों की तो बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। यह SENA देशों में उनका 8वां और ऑस्ट्रेलिया में तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह 5, मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।