Connect with us

मिर्ज़ापुर

एग्रो क्लाइमेटिक जोन में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का शुभारंभ

Published

on

मिर्जापुर। एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय पौधशाला, बिसुंदरपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक रिंकी कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

ड्रोन दीदी प्रशिक्षण पर जोर
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को “ड्रोन दीदी” के रूप में चयनित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये ड्रोन दीदी किसानों के खेतों में दवा और नैनो यूरिया का छिड़काव करेंगी, जिससे समय और लागत की बचत होगी।

अनुप्रिया पटेल ने किसानों को सतत कृषि अपनाने और मृदा परीक्षण कराने की सलाह दी। उन्होंने जैविक उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देने और पूर्वांचल को जैविक हब बनाने की सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

Advertisement

सरकारी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में किसानों को पीएम कुसुम योजना, फार्मर रजिस्ट्री और पीएम सूर्य योजना के तहत सोलर पंप और पैनल पर सब्सिडी की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. गोयल ने ड्रोन तकनीक के लाभ समझाए, जबकि डॉ. मदन सेन सिंह ने बीज उपचार और मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के उपाय बताए।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों और निजी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए। मंत्री ने राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किसानों—योगेंद्र सिंह, राम नरेश यादव, श्यामपत्ती देवी और धर्मा को सम्मानित किया। इस तीन दिवसीय आयोजन में 2,000 से अधिक किसानों ने भाग लिया। किसान मेले का संचालन लल्लू तिवारी ने किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa