खेल
उछाल भरे विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को भारतीय तेज गेंदबाजों का करारा जवाब
भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 67 रनों पर गिरे सात विकेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति बना ली है। टीम 83 रन से आगे है और ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट बाकी हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं बना सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। इसके बाद भारत ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 59 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दबाव में डाल दिया।
दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन बना लिए हैं, एलोना कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर नॉटआउट हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। भारत की बैटिंग शुरुआत में कमजोर रही और टीम ने 73 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
शुभम गायकवाड़ और देवदत्त पक्की खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 रन, और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाये और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। बुमराह ने 4 विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूती दी। भारत ने विकेटों के झटके से ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाल रखा है और अब 83 रन की बढ़त हासिल कर ली है।