Connect with us

वाराणसी

आशापुर स्थित झुनझुनवाला की फैक्ट्री लगी आग

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार / मनोकामना सिंह

वाराणसी| स्थानीय थाना अंतर्गत आशापुर स्थित झुनझुनवाला पशु आहार के कार्यालय में आज सुबह भीषण आग रहस्यमय परिस्थितियों में लग गयी। मालिकों के अनुसार कुछ कागजात तथा कंप्यूटर एवं एसी की जलने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह लगभग 7:00 बजे आशापुर स्थित झुनझुनवाला पशु आहार के अस्थाई कार्यालय में किसी कारणवश भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की पूरी टीम तीन गाड़ियों के साथ पहुंची लगभग 1 से 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कुछ लोग का कहना है, कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी तथा कुछ लोगों का कहना यह भी है कि किसी व्यक्ति के लापरवाही के चलते आग लगी है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के सी एफ ओ अनिमेष सिंह तथा निरीक्षक राम लखन चौहान का कहना है, कि जब बिजली का कनेक्शन है ही नहीं तो शॉर्ट सर्किट की संभावना बहुत कम हो जाती है, कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच की जा रही हैं। मौके पर पहुंचे कंपनी के मालिक परितोष झुनझुनवाला का कहना है कि पशु आहार का कार्यालय यहां पर है, जिस में आज आग लगी है। इनके अनुसार कुछ महत्वपूर्ण कागजात तथा कंप्यूटर एवं एसी के जलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका स्पष्ट अनुमान अभी उन्होंने कहा कि नहीं बताया जा सकता। जानकारी अनुसार इस जगह पर इसके पूर्व जब झुनझुनवाला आयल मिल फैक्ट्री थी, तो भी तीन चार बार आग लग चुका है। वर्तमान समय में यह जमीन बिक चुकी है, अभी केवल पशु आहार का कार्यालय यहां पर है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-06-22-at-12.54.51-AM-1024x770.jpeg

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page