वाराणसी
आर्य महिला पीजी कॉलेज में सृजन दिवाली मेले का आयोजन, छात्राओं ने दीयों से जगमगाया परिसर

वाराणसी। आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को “सृजन दिवाली मेले” का आयोजन कॉलेज के ओपन हाल में किया गया। इस मेले में बीए प्रथम, द्वितीय, और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया जिससे पूरे परिसर में दीपावली की उत्सवधर्मिता बिखर गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रचना दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाए गए दीयों को खरीदकर उनके उत्साह को और बढ़ावा दिया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजू मेहरोत्रा ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें भविष्य में इसी तरह प्रेरित रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
मेले में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रोफेसर जया मिश्रा, डॉ. पुष्पा त्रिपाठी, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. सुनीता, डॉ. नागमणि त्रिपाठी, डॉ. रितु कायल, और डॉ. किशन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पर्यावरण अनुकूल दीये खरीदकर छात्राओं का समर्थन किया।
कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की ओर से डॉ. चंचला सिंह, डॉ. एकता गुप्ता, दिव्या बाजपेई, अनुराधा श्रीवास्तव और मीनू यादव ने विशेष योगदान दिया। मेले में छात्राओं द्वारा बनाए गए दीयों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और इनकी खूब सराहना की गई।