Connect with us

वाराणसी

आदर्श प्रतिमाओं की सफाई का चलेगा अभियान

Published

on

“महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर देश की आदर्श प्रतिमाओं की स्वच्छता के अभियान की शुरुआत हम भारत हैं संस्थान कर रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में सड़क चौराहों पर लगी राष्ट्रीय आदर्श प्रतिमाओं की सफाई का आह्वान साकिब भारत ने प्रेस वार्ता कर शुरू किया।
इस अवसर पर साक़ीब भारत ने बताया कि देश भर में उन विभूतियों का सम्मान सबसे ज़रूरी जिन्होंने देश के विकास और समरसता विस्तार मे अपनी मुख्य रूप से भागीदारी निभाई और जो आज प्रतिमाओं के रूप में हमारे साथ गली,मुहल्लों और सड़को पर विद्यमान है, प्रायः इन्ही विभूतियों की प्रतिमाएं सड़क चौराहों पर लगी धूल मिट्टी से गंदी होती रहती हैं उनकी नियमित स्वच्छता की ज़िम्मेदारी किसी ने आजतक नही ली ऐसे में हम भारत है अभियान ट्रस्ट देश भारत मे वीर जवानों,वीर शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों आदि की प्रतिमाओं को हर रविवार साफ सुथरा करने का काम करेगा। प्रेस वार्ता कर रहे राष्ट्रीय महासचिव विशाल भारत ने कहा की जिन्होंने देश मे स्वच्छता की अलख जलाई महात्मा गांधी जी ने आज उनकी ही प्रतिमा धूल खाती नज़र आती है ऐसे में ये कदम उन विभूतियों को सम्मान देकर उनके किये योगदान को और महत्वपूर्ण बनाएगा, हम भारत है अभियान के जिलाध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहाँ ये कदम हम सबको पहले उठाना चाहिए था लेकिन देर सही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस विषय पर गभीरता से सोचा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल भारत ने कहाँ हम सब देश भर में एक कदम स्वच्छता की ओर बड़ा रहे जिन्होंने अनेको देश पर उपकार किये,बनारस के महानगर अध्यक्ष सुभान भारत ने कहाँ की हम सब युवा साथी गांधी जयंती वाले विशेष दिन से स्वच्छता की शुरुआत कर बनारस से संकल्प लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा से इस महाअभियान की शुरुआत करेंगे,प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से साकिब भारत, विशाल भारत,गोपाल भारत, सलमान खुर्शीद,सुभान भारत, अमित मिश्रा,शाहिद खान,अमन खान आदि शामिल रहे

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa