चन्दौली
आटा चक्की में आग से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
भुक्तभोगी ने आग लगाने और घर में घुसकर छेड़खानी का लगाया आरोप
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से आटा चक्की और मड़ई जलकर राख हो गई। घटना में अनाज, गल्ला समेत कीमती सामान नष्ट हो गया, जबकि मड़ई में मौजूद दो मुर्गियां भी झुलसकर मर गईं।
भुक्तभोगी राकेश यादव ने आग लगाने और घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। देर रात पुलिस अधीक्षक चंदौली ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
चार भाइयों के बीच विवाद, साजिश का शक
गांव के स्व. नान्हू यादव के चार पुत्र हैं – राजेश, भानु, रमाकांत और राकेश। तीन भाई बाहर रहते हैं, जबकि राकेश यादव गांव में रहकर आटा चक्की और खेतीबाड़ी से गुजर-बसर करते हैं।
बताया जा रहा है कि भानु यादव ने बीते साल अपनी जमीन शंभू यादव और दुर्गेश यादव को जोतने-बोने के लिए दे दी थी। राकेश यादव ने शंभू और दुर्गेश पर जानबूझकर आग लगाने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया।
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मामला भाइयों के बीच आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, नामजद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।