वाराणसी
आजादी के अमृत महोत्सव पर मिशन शक्ति 100 दिन फेज 4 के तहत महिला शिक्षिकाओं व बच्चियों को पूरे माह मिला विद्यालय का प्रभार

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति 100 दिन फेज 4 के अंतर्गत शासन के दैनिक कार्ययोजना के सारणी/दिशानिर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में माह जुलाई की कार्ययोजना को पूर्णतः विद्यालय में कार्यास्पादन हेतु विद्यालय की नारी शक्तियों व सक्रिय बच्चियों को पूर्ण माह का विद्यालय का प्रभार सौंपा गया। इस अभियान के नारी शक्तियों व बच्चियों में नेतृत्व क्षमता संवर्धन को ध्यान रखते हुए अवसर प्रदान किया गया है। आज एक जुलाई को सहायक अध्यापिका प्रीति सोनकर को लगातार 10 (दस) दिवस तक विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है। स्थायी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह द्वारा लिखित रुप से प्रीति सोनकर को दायित्व प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संकुल सिद्धनाथ सिंह, सुनील कुमार, राहुल सिंह, वेदप्रकाश, निशा देवी व नगीना सिंह उपस्थित रहे। बाल संसद की बच्चियों द्वारा मैम का स्वागत तालियों के साथ किया गया।