Connect with us

खेल

आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Published

on

पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये में बिके कुल 72 खिलाड़ी

जेद्दा में आयोजित हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन शानदार रहा। कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिनमें से 72 खिलाड़ियों को कुल 467.95 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसमें 24 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सबसे बड़ी खबर लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से आई जिन्होंने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 88 करोड़ रुपये खर्च किए।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी खरीदारीऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेसर मैकगुर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच (RTM) के जरिए 9 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं तेज गेंदबाज टी. नटराजन पर 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। अनकैप्ड खिलाड़ी आशुतोष शर्मा भी 3.80 करोड़ रुपये में दिल्ली के साथ जुड़े।

राजस्थान रॉयल्स का ध्यान गेंदबाजी पर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी रणनीति के तहत गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेला। इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को उन्होंने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्षणा को 4.4 करोड़ और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की चतुर रणनीतिचेन्नई सुपरकिंग्स ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये), रचिन रविंद्र (4 करोड़ रुपये), खलील अहमद (4.8 लाख रुपये), और विजय शंकर (1.2 लाख रुपये) जैसे खिलाड़ियों को सस्ते में अपने पाले में किया।

विदेश में दूसरी बार हो रही नीलामीयह दूसरा मौका है जब आईपीएल का ऑक्शन विदेश में आयोजित किया गया है। पिछले साल दुबई में नीलामी हुई थी। ऑक्शन का दूसरा और आखिरी दिन सोमवार को होगा। टीमों के पास बची हुई राशि और खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धा रोमांचक मोड़ लेने वाली है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa