Connect with us

मिर्ज़ापुर

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर तस्करी का बड़ा प्रयास नाकाम, 145 जिंदा कछुए बरामद

Published

on

मिर्ज़ापुर के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत चलाए गए चेकिंग अभियान में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। दिल्ली एंड प्लेटफॉर्म के पास बंद पड़े एक स्टॉल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से पांच पिट्ठू बैग और एक बोरा बरामद किया गया, जिसमें 145 जिंदा कछुए पाए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुलतानपुर जिले के निवासी रोहित कंजड़ और किशुन कुमार के रूप में हुई है। तस्करों ने कछुओं को बुरी तरह से पैक कर रखा था और उन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जीआरपी और आरपीएफ की सतर्कता से इस प्रयास को विफल कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ा जा सके।

यह सफल अभियान उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़ के नेतृत्व में जीआरपी विंध्याचल और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल मनोज सिंह यादव, कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, आरपीएफ एएसआई कमलेश बरनवाल और कांस्टेबल राजीव कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महाकुंभ 2025 के आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इस घटना ने साबित किया कि पुलिस और सुरक्षा बल आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त निगरानी रख रहे हैं। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का संदेश दिया है कि महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa