अपराध
मोहनसराय बाईपास से अंतरराज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले का STF ने किया भंडाफोड़, 145 KG गांजा बरामद

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 1.45 कुन्तल गॉंजा (अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सुलेमान पुत्र मुजाहिर, निवासी अटेसा समसाबाद, जनपद मेवात, हरियाणा है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1.45 कुन्तल मादक पदार्थ (गॉजा) जिसकी अन्तराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये है. इसके साथ ही एक ट्रक, मोबाइल 660 रूपये नगद रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास बरामद हुआ
उप निरीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान इस टीम को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गॉंजा झारखण्ड की तरफ से जनपद वाराणसी होते हुये राजस्थान भेजा जा रहा हैं, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तथा इन्हें साथ लेकर विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर जनपद वाराणसी के थाना रोहनियॉं क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास से उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बरामदगी की गयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने ट्रक में गॉंजा को छिपाकर रखने के लिये कैविटी बनाया है। अन्जन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गॉंव सेे इस गॉजा को लोड कराया था। यह गॉंजा साहुन खॉं निवासी सेमडा जनपद अलवर राजस्थान को देना था। इस गॉजा को अलवर राजस्थान तक पहुॅचाने के लिये 03 लाख रूपये में किराया तय हुआ था।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एनसीबी केस क्राइम द्वारा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।
Continue Reading