मनोरंजन
फाइटर के नए ट्रेलर ने जगाई देशभक्ति की भावना
सिनेमा प्रेमी, ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। वहीं फिल्म का नया ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस एक्शन फिल्म के ट्रेलर में देशभक्ति का जज्बा साफ नजर आ रहा है। पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका और ऋतिक की कैमिस्ट्री फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है।
फिल्म के कुछ डायलॉग जैसे ‘उन्हें दिखाना पड़ेगा कि बाप कौन है’, ‘धोखे का जवाब बदले से देने आए हैं’, ‘तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता’ आदि दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, एक सीन में ऋतिक रोशन लड़ते हुए बता रहे हैं कि POK का मतलब Pakistan Occupied Kashmir होता है, तुमने कब्जा किया है मालिक हम हैं।