वाराणसी
प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम संपन्न, वरिष्ठ नागरिकों को तनावमुक्त जीवन की सलाह

मकर संक्रांति के महत्व पर गहन विचार विमर्श
वाराणसी। गौतम विहार कॉलोनी स्थित डॉ. राजकुमार पांडेय के निवास L/1/145 पर नव वर्ष मिलन, 2025 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रबुद्ध जन सरसौली वार्ड नंबर 16 द्वारा किया गया, जिसमें पंडित मुन्नीलाल पांडेय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं पत्रकार की अध्यक्षता में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए तनावमुक्त जीवन, व्यायाम, और मकर संक्रांति के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही, सूर्योदय से पूर्व बिस्तर छोड़ने, शीत लहरी में बाहर न निकलने जैसी स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। उपस्थित जनों ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना करते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में गौतम बिहार विकास समिति के संरक्षक भोलानाथ सिंह, बजरंग विहार कॉलोनी के अध्यक्ष कृष्णानंद पांडेय, वृंदा नगर कॉलोनी के अध्यक्ष उदयभान सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर क्षेत्र प्रभारी अरविंद सिंह, एडवोकेट विकास सिंह, दीपक सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय, और कई अन्य समाजसेवी, प्रमुख नेता और पत्रकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजकुमार पांडेय ने किया, जबकि अध्यक्षता पंडित मुन्नीलाल पांडेय ने की। इस अवसर पर विधानसभा उत्तरी के प्रभारी अरविंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।