दुर्घटना
उत्तराखंड: खाई में गिरी बस, छः लोगों की मौत

नौ यात्री गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आठ अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर हायर सेंटर भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने जानकारी दी कि पौड़ी के जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि दहलचौरी के पास एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इसके बाद एसडीआरएफ की टीमें श्रीनगर और सतपुली पोस्ट से तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। बताया गया कि यह बस गढ़वाल बस ऑपरेटर यूनियन की थी और इसमें कुल 28 यात्री सवार थे। इनमें से पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 16 यात्री घायल हैं, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसडीआरएफ ने घटनास्थल और बस के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई अन्य व्यक्ति वहां नहीं मिला।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।