अपराध
अवैध गोदाम पर जिला प्रशासन ने मारा छापा, मालिक समेत कर्मचारी मौके से फरार

जौनपुर के सुक्खीपुर मोहल्ले में स्थित खाद्य सामग्री की दुकान पर जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की सूचना मिलते ही गोदाम का मालिक और उसके कर्मचारी मौके से फरार हो गए। प्रशासन की टीम ने मौके से मिले सामानों के नमूने लेकर गोदाम को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम एक भाजपा नेता से संबंधित है।
सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और तहसीलदार की अगुवाई में सोयाबीन रिफाइंड तेल के गोदाम पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड के टिन, स्टिकर, केमिकल, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और पोस्टर बरामद किए गए। टीम ने इन सभी सामानों के नमूने लेकर गोदाम को सील कर दिया। यह गोदाम एसआरएम ट्रेडर्स के नाम से संचालित था और इसके बाहर भाजपा नगर कोषाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था।
नगर कोतवाली क्षेत्र के अराजी सुक्खीपुर मोहल्ले में सिटी मजिस्ट्रेट को मिली सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गोदाम संचालक अभय गुप्ता और अन्य कर्मचारी फरार हो गए, जबकि गोदाम के साथ लगे एक और गोदाम को भी सील कर दिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड, केमिकल और स्टिकर सहित अन्य सामग्री मिली, जिसके नमूने खाद्य विभाग द्वारा लिए गए हैं। जब पत्रकारों ने पूछा कि यह अवैध कारोबार खाद्य विभाग की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा, तो सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जांच का विषय है और इस पर बाद में ही कुछ कहा जा सकता है।