सियासत
योगी कैबिनेट में कायस्थों को स्थान ना मिलने से भारी रोष

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के नवगठित योगी कैबिनेट में एक भी स्थान ना मिलने से कायस्थों में भारी रोष व्याप्त हैं। कायस्थों के विभिन संघटनो के तरफ़ से यह रोष व्यक्त किया गया । सभी संघटनो ने एक सुर में यह बात रखी की कायस्थों ने एक मुश्त भाजपा को वोट दिया है परंतु कायस्थ विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को कैबिनेट में स्थान ना मिलने से भारी रोष हैं ।
सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं माफिया की विरुद्ध करवायी से पूरा प्रदेश का कायस्थ समाज गर्वनित महसूस करता है ।
इस के साथ ही पूरे प्रदेश के कायस्थों ने माँग की है की कायस्थ रत्न श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को कैबिनेट मंत्री का स्थान दिया जाये , इससे 2024 के लिए भाजपा के साथ कायस्थों का जुड़ाव और मज़बूत होगा ।
Continue Reading