मुम्बई
निवेश के नाम पर महिला आईएएस से दो करोड़ की ठगी
महाराष्ट्र की एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ करीब एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उनकी शिकायत के आधार पर दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस महिला अधिकारी की मुलाकात जालसाज से गुरुग्राम में एक रिश्तेदार के माध्यम से हुई थी। आरोपी ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताया और दावा किया कि उसने निवेश के जरिए बहुत मुनाफा कमाया है। जब महिला अधिकारी दिल्ली में थीं तो उसने अपने लैपटॉप पर उन्हें यह दिखाने का प्रयास किया कि कैसे उसने अपने दोस्तों और अन्य निवेशकों को बड़े रिटर्न दिए हैं। उसने दावा किया कि उसने अब तक 60 से 70 करोड़ रुपये का निवेश किया है और जल्द ही यह रकम 100 करोड़ तक पहुंचाने की योजना है।
जालसाज ने महिला अधिकारी को विश्वास में लिया और कहा कि अगर वह उसे उधार देती हैं तो वह उन्हें भी बड़ा रिटर्न दिलाएगा।
महिला अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मेहनत और ईमानदारी से यह रकम कमाई है और इसे जोखिम में डालने से डर रही थीं। लेकिन जालसाज के आश्वासन पर उन्होंने सितंबर 2023 में उसके खाते में 1.9 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने वादा किया कि अगस्त 2024 तक वह दोगुनी रकम वापस करेगा और कहा कि उनके खाते में पहले ही 75 लाख रुपये का मुनाफा हो चुका है।
जनवरी 2024 में महिला अधिकारी ने उससे कुछ फंड की मांग की क्योंकि उन्हें मेडिकल और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए धन की आवश्यकता थी। लेकिन आरोपी ने लगातार बहाने बनाकर तारीख आगे बढ़ा दी। इस ठगी के शुरुआती दौर में उसने महिला अधिकारी को उनके बच्चों की बचत और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) अकाउंट के पैसे भी निवेश के लिए देने के लिए राजी कर लिया। मार्च 2024 में उसने उन्हें 25 लाख रुपये लौटाए और बाकी रकम जल्द वापस करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद से वह लगातार बहाने करता रहा जिससे महिला अधिकारी को आखिरकार ठगे जाने का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।