वाराणसी
73 करोड़ से 27 किमी हाईवे बनाएगा पीडब्ल्यूडी
50 गांव होंगे लाभान्वित
वाराणसी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 73.71 करोड़ की लागत से 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाने की योजना तैयार की गई है। इस परियोजना का प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। यह हाईवे कछवां, कपसेठी और बाबतपुर से होते हुए चौबेपुर तक जाएगा।
शासन की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।अजगरा विधानसभा क्षेत्र के कछवां रोड से इस हाईवे का निर्माण शुरू होगा। कपसेठी और बाबतपुर के रास्ते चौबेपुर (राज्य मार्ग संख्या-98) तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
करीब 33.240 किलोमीटर से 61.300 किलोमीटर तक की दूरी में सड़क को दुरुस्त करने और चौड़ा करने का काम होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 73.71 करोड़ रुपये है।
मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद जमीन की नापजोख और अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस स्टेट हाईवे के बनने से 50 से अधिक ग्राम पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। निर्माण के दौरान कुछ स्थानों पर अंडरपास और सर्विस लेन भी बनाई जाएंगी।