मऊ
विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रानीपुर (मऊ)। मऊ जिले के रानीपुर विकासखंड से दर्जनों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि कई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में भारी अनियमितताएं की गई हैं। इसके अलावा आरआरसी केंद्रों, स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट की स्थापना में भी गड़बड़ियों की शिकायत की गई है।हैंडपंप की मरम्मत और रिबोर कार्य, वृक्षारोपण, अमृत सरोवर और खेल मैदान के निर्माण में भी घोटाले का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माण कार्यों के लिए दर्शाया गया क्षेत्रफल वास्तविकता से काफी कम है।ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार सिंह के साथ रमेश कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल थे।
Continue Reading