वाराणसी
वाराणसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| भेलूपुर जोन अंतर्गत सड़को पर अतिक्रमण के सबन्ध में राजेश अग्रवाल असिस्टेंट कमिश्नर / जोंनल आफिसर भेलुपुर नगर निगम के नेतृत्व में साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह, एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम व साथ भेलूपुर पुलिस बल के साथ अस्सी घाट के दोनों किनारों से 36 दुकानों को हटवाया गया। सड़क पर गन्दगी फैलाने वाले एक व्यक्ति पर 500 रुपया का जुर्माना , अवैध रूप से सड़क पर खड़ी 26 मोटरसाइकिल का चालान तथा अस्सी घाट ,तुलसी घाट की सीढ़ियों पर अवैध कब्जे को भी हटवाया गया। दो पार्किंग को चेक किया गया जो वैध पाई गई।
Continue Reading