वाराणसी
लहुराबीर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष चुने गए क्षेत्र के लोकप्रिय व्यापारी नेता रजनीश कनौजिया
वाराणसी।आज लहुराबीर व्यापार क्षेत्र के व्यापारियों से लहुराबीर व्यापार मंडल समिति के प्रबंध समिति 2022- 25 चयन प्रक्रिया में सदस्यों के बगैर सहमति से हुए गठन के संदर्भ में एक व्यापारी सभा का आयोजन किया गया इस सभा में उपस्थित व्यापारियों ने आपस में चर्चा व विचार कर सर्वसम्मति से लगाकर व्यापार मंडल प्रबंध समिति को मानने से इंकार कर दिया और यह निर्णय लिया कि जिस संस्था में सदस्यों का कोई औचित्य नहीं हम उसका हिस्सा नहीं हो सकते अतः हम सब मिलकर एक नई संस्था का गठन करें जिसका नाम लहुराबीर व्यवसायिक संघ के रूप में होगा।
इसमें संरक्षक मंडल में श्री रूप चंद अग्रवाल अजय तुलस्यान विक्रम सिंह अनुपम राय एवं अध्यक्ष के रूप में रजनीश कनौजिया महामंत्री दिनेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष अरुण प्रहलादका संयुक्त मंत्री चेतन बेरी मनीष माहेश्वरी उपाध्यक्ष संजय चौबे रमेश कालिया तथा संगठन मंत्री अमित पांडे प्रचार मंत्री रजत मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी शुभम यादव तथा कार्यकारिणी के भी सभी सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ इस बैठक में क्षेत्र के व्यापारी भारी संख्या में मौजूद रहे।