अपराध
रोहनिया पुलिस ने अभियुक्त बच्चन सिंह उर्फ राजेश सिंह को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। रोहनिया पुलिस टीम रात्रि गस्त / देखभाल क्षेत्र , चेकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन मे लठियां तिराहे पर मामूर थे कि एक व्यक्ति औढे गांव के मोड के पास सड़क पर बने ब्रेकर के ईद गिर्द व हाफ नेकर पहने हुए टहल रहा है, तथा कमर मे नजायज असलहा खोसे हुए किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है, यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस मुखबिर सूचना से अवगत होकर पुलिस टीम को सड़क के किनारे एक व्यक्ति हाफ नेकर व शर्ट पहने हुए टहलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देखकर टहल रहा व्यक्ति औढे गाँव की तरफ भागा कि एक बारगी दौड़ाकर 50 -60 कदम जाते जाते घेराबंदी कर पकड लिया गया । नाम पता पूछते हुए जामा- तलाशी ली गई तो अपना नाम बच्चन सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी औढे थाना रोहनियां जनपद वाराणसी बताया । जामा तलाशी ली गई तो पहने हाफ नेकर के कमर मे खोसा हुआ एक अदद तमन्चा 315 वोर बरामद हुआ व पहने हुए नेकर के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस पेंदे पर ठोकर लगा हुआ बरामद हुआ । बरामद तमन्चा को सावधानी पूर्वक खोलकर देखा गया तो नाल के चेम्बर मे एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर पाया गया जिसे बाहर निकाला गया । हुलिया तमन्चा इस प्रकार है नाल 6 अंगुल लोहे का , बाँडी 4 अंगुल लोहे का , बट 5 अंगुल , बट पर लकडी का मुठिया जो स्कूप से कसी हुई है । नाल खोलने व बंद करने के लिए स्प्रिंगदार स्विच लगा हुआ है । हैमर , फायर पिन , ट्रेगर ट्रेगर गार्ड तमन्चा चालू हालत में है । बरामद दो अदद जिंदा कारतूस पीली धातु का जिनके पेन्दे पर 9MMKF अंग्रेजी मे लिखा हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति से तमन्चा व कारतुस रखने के संबंध मे कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0193/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
- उ0नि0 कमल भूषण राय
- का0 रोहित सरोज
- का0 अविनाश कुमार थाना रोहनिया वाराणसी ग्रामीण थे।