पूर्वांचल
यूपी में बाढ़ की तैयारियों को लेकर CM योगी ने बुलाई बैठक, अफसरों को किया अलर्ट
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार
लखनऊ| प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही योगी सरकार (Yogi government) अलर्ट हो गई है. इस बीच बाढ़ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 11:30 बजे 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर अफसरों की बैठक बुलाई. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए. नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी तथा आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रहें. आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जानी चाहिए. इन्हें विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जाए। नौकाएं, राहत सामग्री आदि के प्रबंध समय से कर लें. बाढ़/अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. बाढ़ के दौरान और बाद में बीमारियों के प्रसार की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य किट तैयार करके जिलों में पहुंचा दिया जाए. क्लोरीन, ओआरएस, बुखार आदि की दवायें जरूर हों. वहीं कुत्ता काटने/सांप काटने की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सकीय मदद मिलनी चाहिए. लोगों को बताया जाए कि बाढ़ का पानी कतई न पिएं, जब भी पानी पियें उबाल कर छान कर पिएं. राहत शिविरों में चिकित्सकों की टीम विजिट करे. हमें कोरोना के प्रति भी सतर्क रहना होगा.