वाराणसी
बाबतपुर एयरपोर्ट से 10 नयी उड़ानें, समय में होगा बदलाव

वाराणसी। शीतकालीन सत्र के आगमन के साथ ही विमानन कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। नए शेड्यूल का क्रियान्वयन रविवार से किया जाएगा, जिसके बाद वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 नई उड़ानें संचालित होंगी। इसके साथ ही उड़ानों की समय सारणी में भी बदलाव किए जा रहे हैं।
स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में पांच नई उड़ानों को जोड़ा है। कंपनी अब वाराणसी से दिल्ली के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें और चेन्नई, मुंबई तथा बंगलूरू के लिए एक-एक नई उड़ान शुरू करेगी। दिल्ली और मुंबई की उड़ानें प्रतिदिन होंगी, जबकि चेन्नई के लिए सप्ताह में चार बार और बंगलूरू के लिए केवल बुधवार को उड़ान संचालित की जाएगी।
इसके अलावा एयर इंडिया ने दो और इंडिगो ने भी तीन नई उड़ानें जोड़ने का निर्णय लिया है। वित्तीय संकट के बावजूद स्पाइसजेट का यह कदम एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि और क्षेत्र में बेहतर हवाई संपर्क की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।