अपराध
कपसेठी पुलिस नें 3 वारंटी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
- वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा शनिवार को वारंटी 01. मुन्ना जायसवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम निमनी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 50 वर्ष 02. अखिलेश मिश्रा पुत्र रामबली मिश्र पता- सरावा थाना कपसेठी जनपद वाराणसीउम्र 50 वर्ष व 03. चम्पा देवी पत्नी मुन्ना जायसवाल निवासिनी ग्राम निमनी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 48 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्पुतार करने वाली पुलिस टीम में राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना कपसेठी वाराणसी, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, उ0नि0 अरविन्द यादव, हे0का0 सत्यदीन यादव, हे0का0 रणजीत मौर्य, म0का0 सोनी गौड़ थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading