वाराणसी
अजगरा के ग्राम चौपाल में किसानों का हंगामा
वाराणसी। जनपद के चोलापुर के अजगरा गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जब ग्राम चौपाल में चकबंदी अधिकारियों ने बैठक आयोजित की तो किसानों ने कड़ा विरोध जताया। किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए “बंदोबस्त अधिकारी मुर्दाबाद” के नारे लगाए, जिसके कारण ग्राम चौपाल आयोजित नहीं हो सका।
चकबंदी अधिकारी उपसंचालक, चकबंदी और राजस्व टीम के साथ अजगरा पहुंचे थे। किसानों ने आरोप लगाया कि चकबंदी प्रक्रिया में धांधली की गई है। उन्होंने कहा कि जमीन का सही सीमांकन नहीं किया गया और काश्तकारों की जमीन फर्जी नाप-जोख के आधार पर आवंटित की गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के लिए भूमि नहीं छोड़ी गई और बंजर भूमि का गलत तरीके से विभाजन किया गया है।
किसानों का आरोप था कि चकबंदी प्रक्रिया राजनैतिक हस्तक्षेप और अधिकारियों की मिलीभगत से अनुचित ढंग से की गई है। हंगामे के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और किसानों को शांत कराया।