वाराणसी
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की मासिक बैठक संपन्न
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। हिंदू समाज कैसे जागरूक हो, कैसे अपने अधिकारों को पहचाने, किस तरह हिंदू और सनातनब धर्म का विस्तार हो, इसको लेकर आज शुक्रवार को वाराणसी के हरतीरथ चौराहा स्थित गोकुलधाम कॉन्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि धनंजय सिंह (क्षेत्रीय महामंत्री) ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा और सनातन धर्म का कैसे और किस प्रकार विस्तार एवं विकास हो इस पर चर्चा की। वही परिषद के काशी महानगर अध्यक्ष संतोष निगम ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार हिंदुओं को तोड़ने की राजनीति की जा रही है और सनातन धर्म से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, हम उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं में सनातन धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ाने के कार्य में निरंतर अग्रसर हैं। बैठक में तहसील अध्यक्ष के रूप में मुन्ना सिंह, महामंत्री लालचंद साहू, उपाध्यक्ष राकेश यादव एवं व्यापार सभा काशी के विनोद को पदभार सौंपा गया। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष रिंकू देवबंशी, तरुण, प्रदीप केसरी, संजय दुबे, बबलू सेठ, रजनीश देवांशी, अशोक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।